Skip to main content

 

आवश्यक सूचना एवं जानकारी

मैं #Universal Sompo का Health #Policy करीब 8 साल से चला रहा हुँ। Universal Company के मुताबिक India के सभी Hospital इनके Panel list में आते हैं। लेकिन जब हम लोग अपने जिले के अच्छे Hospital जाते हैं तो वह Hospital इनके Panel list में होता ही नही है। और जब #Reimbursement claim करते हैं। तो Universal Sompo के कर्मचारी साफ-साफ मना कर देते हैं।

मेरा हेल्थ पोलिसी नम्बर 2825/55118440/06/000 है और Reimbursement  के लिए दिनांक 08/07/2021 को Claim किया जिसका Claim No. 256893 है और Reimbursement के लिए सभी आवश्यक Document की मूल कापी जमा करा दिया है। लेकिन Universal Sompo के कर्मचारी Email के द्वारा हमें यह सुचित कर रहें हैं कि आप सभी Document जमा नही किया है। लेकिन मैनें सभी Document जमा करा दिया है और Document जमा करने का Received भी लिया है। Sompo Company  को Claim पास ना करना पडें इसलिए Document के Submit ना होने का बहाना बना रही है।

अतः आप सभी पाठकों एवं पोलिसी Member से निवेदन है कि Universal Sompo से किसी भी प्रकार की पोलिसी ना करायें। अगर पोलिसी ले रखी है तो किसी और पोलिसी Company में Port करा लें। जिससे आप सभी हमारी तरह दिमागी और शारिरिक परेशानी से बच सकें।


आप सभी के लिए

जनहीत में जारी

राम बचन यादव

Comments

Popular posts from this blog

देवकली देवलास : एक अद्भुत धार्मिक स्थल

  मऊ जिले का ऐतिहासिक एवं पौराणिक ' #देवलास_मेला ' इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है और धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों से मौसम का बिगड़ा हुआ मिजाज मेला प्रेमियों, श्रद्धालुओं और दुकानदारों के लिए थोड़ी परेशानी लेकर अवश्य आया है। बेमौसम हुई तेज बरसात ने लोगों के उत्साह को थोड़ा भंग जरूर किया है पर 'सूर्य देव' की कृपा की आशा सबको है और सकारात्मक भाव से लोग कीचड़-मिट्टी से गुजरते हुए भी सूर्य मन्दिर और मेले में पहुंच रहे हैं। इससे इस पौराणिक स्थल (देवकली देवलास) व यहाँ स्थित 'सूर्य मंदिर' के प्रति लोगों की आस्था और श्रद्धा एवं 'देवलास मेले' की लोकप्रियता और महत्व का पता चलता है। विदित हो कि लोक आस्था के महापर्व #छठ के अवसर पर देवर्षि देवल की तपोस्थली ' #देवकली_देवलास ' स्थित सूर्य मंदिर, जहाँ भगवान सूर्य के बाल स्वरूप ‘बालार्क’ के दर्शन होते हैं, पर प्रति वर्ष छठ पूजा का पर्व अत् ‍ यंत हर्ष और उल् ‍ लास से मनाया जाता है एवं इस अवसर पर वहाँ एक भव्य मेला लगता है जो लगभग 10-15 दिनों तक चलता है । ऐसी मान्यता है कि #देवकली...
Multimedia Team of Goyal Brothers Prakashan This pics my all friend of multimedia. Kadir khan(Team leader), Mohan, Naveen, Mukesh, Ram Bachan, Rakesh, Rahul, Niraj, Vipin.

श्रीकृष्णा: भारतीय पौराणिक कथाओं में एक प्रमुख चरित्र

  पौराणिक कथाओं और वेदों के अनुसार, भगवान विष्णु के आवतारों में से एक भगवान श्रीकृष्णा का अवतार हुआ था। श्रीकृष्णा का जन्म द्वापर युग में मथुरा नगरी में हुआ था। उनके पिता का नाम वसुदेव और माता का नाम देवकी था। वसुदेव के सखा नंद और यशोदा ने श्रीकृष्णा को पालना और मातृसुत के रूप में उनकी बड़ी परवाह की। बचपन में ही श्रीकृष्णा ने अपनी चमत्कारिक लीलाओं और माखन चोरी की गंदगी चरित्र से लोगों का मन मोह लिया। उनके विशेष दोस्त थे सुदामा और गोपियाँ, जिनके साथ व्रज की गोपी लीलाएं भी मशहूर हैं। श्रीकृष्णा की बड़ी लीला महाभारत महाकाव्य में है, जिसमें उन्होंने अर्जुन को भगवद गीता का उपदेश दिया। भगवद गीता एक महत्वपूर्ण धार्मिक और दार्शनिक ग्रंथ है, जिसमें मनुष्य के कर्तव्य, धर्म, और जीवन के मूल तत्वों का विवेकपूर्ण विवेचन किया गया है। श्रीकृष्णा के जीवन का एक प्रमुख घटना महाभारत की युद्ध है, जिसमें उन्होंने अर्जुन को उनके धर्म के अनुसार युद्ध करने की प्रेरणा दी और उनके साथ रथ में सारथी के रूप में रहकर महाभारत की युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीकृष्णा की मृत्यु भगवान बलराम की मृत्यु के बाद ह...